प्रधानमंत्री जनधन योजना

 देश की सभी प्यारी बहनों को प्यार भरा नमस्कार

 *आज हम बात करेंगे* 

बैंक में खुलवाएं खाताः-

आर्थिक आजादी की दिशा में सबसे पहला कदम है बैंक में अकाउंट (खाता) खुलवाना। इससे आप सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकती हैं। कोई भी काम करेंगी तो सुरक्षित तरीके से लेनदेन के लिए बैंक खाता जरूरी है। बैंक में पैसा भी सुरक्षित रहेगा,  इसलिए सभी को बैंक में खाता खुलवाना चाहिए। 



आसानी से खुलता है जनधन खाताः-

कुछ वर्ष पहले तक गरीबों को बैंक में खाता खुलवाने में दिक्कत होती थी, लेकिन अब जनधन योजना के तहत यह आसानी स खुल जाता है। सभी को बैंक से जुड़ी सुविधाएं और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत बिना कोई पैसा दिए खाता खुल जाता है। खाते में  पैसे नहीं रखने पर भी यह बंद नहीं होता है। भारत का कोई भी नागरिक जिसका किसी भी बैंक में खाता नहीं है वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। दस साल के बच्चे का भी इस योजना के तहत खाता खुल सकता है। पहले सिर्फ सरकारी बैंक में लेकिन अब निजी बैंक में भी यह खाता खुलता है। 



इस तरह खुलवाएं प्रधानमंत्री जनधन योजना अकाउंट (खाता)ः- 


यदि आप इंटरनेट का प्रयोग करती हैं तो जनधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट से खाता खुलवाने के लिए फार्म डाउनलोड कर सकती हैं। फार्म भरकर जरूरी कागजात के साथ बैंक में देना होगा। यदि आप इंटरनेट का प्रयोग नहीं करती हैं तो घर के नजदीक किसी बैंक में जाकर फार्म लेकर भरना होगा। 

-फार्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर उसे मांगे गए दस्तावेज की फोटोकापी के साथ बैंक में जमा कर दें। यदि आपके पास पैनकार्ड नहीं है तो सिर्फ आधार कार्ड से भी खाता खुल जाएगा।

-खाता खुलने के बाद आपको बैंक से पासबुक मिलेगा।

जनधन योजना में खुले बैंक खाते से अन्य खाताधारकों की तरह बैंक से संबंधित सभी सुविधाएं मिलती है। इससे सभी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। एक लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है। 


जरूरी दस्तावेजः-

-दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड,  वोटर आईडी कार्ड में से कोई भी दस्तावेज हो तो खाता खुल जाएगा। सलाह यह है कि अपने पास उपलब्ध सभी दस्तावेज की मूलकापी व फोटो काली साथ लेकर बैंक जाएं, जिससे कि किसी तरह की परेशानी न हो। मोबाइल नंबर भी देना होगा। 


मिलेगा RUPAY (रुपेय)  कार्डः-

बैंक में खाता खुलने के बाद रुपेय कार्ड दिया। इस कार्ड के तहत दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा की सुविधा मिलेगी। 

-कोरोना संकट के दौर में जिनके पास जनधन बैंक खाता था उनके खाते में केंद्र सरकार की तरफ से 1500 रुपये दिए गए थे।

-सभी सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का पैसा लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे दिया जाता है। इससे उनका पैसा कोई इधर-उधर नहीं कर सकता है। 

-लाभार्थी की मृत्यु होने पर उसके परिवार तीस हजार रुपये मिलते हैं। 

-एक लाख रुपये की दुर्घटना बीमा।

-ऋण की सुविधा भी मिलती है।



घर बैठे मिलेगी खाते की जानकारीः-

जनधन बैंक खाता धारक घर बैठे ही कभी भी अपने खाते में बैलेंस देख सकते हैं। इसके लिए अब सभी बैंकों द्वारा अलग अलग राज्य में अलग अलग नंबर उपलब्ध कराएं हैं। जिन पर आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से मिस काल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।


   व्यस्त रहें, खुश रहें।

   जय हिंद।

Comments

Popular posts from this blog

हल्दी का वो राज जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान

ऋग वेद से जुड़ा हुआ है मालपुए का इतिहास

Women empowerment and financial literacy